Sat. Feb 22nd, 2025

शामली में एसटीएफ ने मार गिराये 4 बदमाश, 40 मिनट चली मुठभेड

शामली उत्तरप्रदेश के शामली में एसटीएफ ने 4 बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 2 बजे एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर कार से जा रहे 4 बदमाशों को घेर लिया गया है। लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जबाव में एसटीएफ ने भी फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से 30 राउंड फायरिंग की गयी। 40 मिनट तक मुठभेड चली। इस बीच एसटीएफ टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पे टमें 3 गोलियां लगी है। इसके बाद एसटीएफ ने 1 लाख रूपये के इनामी बदमाश अरशद सहित चारों बदमाशों को गोली मार दी है।
एसटीएफ ने चारों बदमाशों और इंस्पेक्टर को करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले गयी। जहां डॉक्टरों ने चारों बदमाशों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं, इंस्पेक्टर की हालत को गंभीर देखते हुए गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। मुठभेड़ हरियाणा बॉर्डर पर स्थित झिंझाना क्षेत्र में हुई चारों बदमाशों मुस्तफा कग्गा कैम्प गैंग के थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम यूपी की पिछले 15 वर्षो में यह सबसे बड़ी मुठभेड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *