शिक्षा के मंदिर में प्रिंसिपल के काले कारनामे, टीचर से कर रहा था डिमांड, ऐसे हुआ प्राचार्य के करतूत का खुलासा
गुना शहर के एक स्कूल में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। रिश्वत कोई और नहीं स्कूल के प्राचार्य मांग रहा था। अब घूसखोरी के मामले में सरकारी स्कूल के प्राचार्य को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। गुना जिले के उमरी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल उमाकांत जोशी को 5 हजार का बिल पास करने के बदले 2500 रुपए की घूस लेते हुए धर दबोचा है।
School principal bribe in Guna बता दे की स्कूल में तैनात खेल शिक्षक का 5000 रुपए का बिल पास करने के बदले में उससे ढाई हजार रुपए की डिमांड की गई थी। देर शाम को खेल शिक्षक ने प्रिंसिपल द्वारा बताए व्यक्ति को रिश्वत दी। और उस शख्स ने यह पैसा प्रिंसिपल को दे दिया। लोकायुक्त के टीम ने तुरंत प्राचार्य को रंगे हाथों पकड़ लिया। बाल दिवस पर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। किसी आयोजन का 5000 रुपए का बिल पास किया जाना था। इसके बदले यह डिमांड की गई थी।