सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर.. 10 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, होनी चाहिए ये योग्यता
अगर आप भी सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए बड़ी बड़ी खुशखबरी है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने माध्यमिक शिक्षक (सब्जेक्ट) माध्यमिक शिक्षक खेल, माध्यमिक शिक्षक संगीत (गायन और वादन), प्राथमिक शिक्षक खेल प्राथमिक शिक्षक संगीत (गायन और वादन) और प्राथमिक शिक्षक नृत्य के पद के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 28 जनवरी से इन पदों के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू होगी जो 11 फरवरी 2025 तक चलेगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।