इंगेजमेंट की खुशियां मातम में बदली: खौलते तेल की कढ़ाई में गिरने से 2 साल के मासूम की मौत, सदमे में परिजन
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में आयोजित सगाई कार्यक्रम में उस समय कोहराम मच गया, जब दो साल के मासूम की गर्म तेल की कढ़ाई में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेलते-खेलते मासूम खौलते तेल की कढ़ाई में गिर गया। आनन-फानन में मासूम को निकाला गया और इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।