Sun. Feb 23rd, 2025

पति की मौत के बाद भी नहीं डिगा हौसला, परिवार चलाने के महिला कर रही है ये काम, देश भर में हो रही है चर्चा

भिण्ड जिले में इन दिनों ई-रिक्शा दीदी आरती की चर्चा छाई है। आरती दीदी ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर एक नई क्रांति को आगे बढ़ा रही हैं। साथ ही इस काम के जरिए आत्मनिर्भर बनकर महिला सशक्तिकरण की इबारत लिख रही हैं। जिसकी कहानी सुनकर कई महिला आरती से प्रेरणा ले रही है।

ई-रिक्शा दीदी आरती की प्रेरणादायक कहानी

भिण्ड जिले की रेखा नगर निवासी आरती शर्मा बताती हैं कि उनके पति का 2019 में देहांत हो गया था। उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है, दोनों बच्चियों की उम्र शादी के लिए हो गई थी। मगर आरती दीदी ने महिला होने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी बच्चियों के लिए किस्तों पर ई-रिक्शा खरीदा और खुद ई-रिक्शा चलाना सीखा। उन्होंने ई-रिक्शा चलाकर न सिर्फ अपनी बच्चियों की शादी की बल्कि अपने बच्चे को बी.ए. की पढ़ाई का खर्चा उठा रही हैं। इतना ही नहीं परिवार का भरण-पोषण भी कर रही हैं। आरती दीदी की सफलता की यह दास्तां यह साबित करती है कि यदि सही अवसरों को पहचानकर आगे बढ़ा जाए तो कामयाबी अवश्य मिलती है। उनके आत्मविश्वास, मेहनत और समझ से मिली यह सफलता अन्य महिलाओं के लिये प्रेरणास्त्रोत बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *