रिटायरमेंट को लेकर आया बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारी अब 65 साल की उम्र में होंगे रिटायर, सरकार ने किया ऐलान
मध्यप्रदेश की मोहन सरकार राज्य के कर्मचारियों को आए दिन नई सौगातें दे रही है। इस बीच, अब आयुष विभाग में काम करने वाले सरकारी डॉक्टर्स के लिए मोहन सरकार ने नया ऐलान कर दिया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में सोमवार को पं. खुशीलाल आयुर्वेद संस्थान में आयुर्वेद महापर्व 2025 के आयोजन में शिरकत करते हुए कहा कि अब आयुष विभाग के डॉक्टर 62 की बजाए 65 की उम्र में रिटायर होंगे। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग होम के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं जाना पड़ेगा। आयुष विभाग ही अनुमति देगा। इसके साथ ही उन्होंने आयुर्वेदिक इलाज की जमकर तारीफ की है।