विधि विधान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक 4 दिनों से लापता: 19 जनवरी को था दिल्ली में इंटरव्यू, तलाश में जुटी पुलिस
शब्बीर अहमद, भोपाल। भौरी स्थित विधि विधान प्रयोगशाला में पदस्थ वैज्ञानिक पंकज मोहन पिछले 4 दिन से लापता है। 18 जनवरी को भोपाल से दिल्ली के लिए निकले थे। 19 जनवरी को उनका दिल्ली में विभागीय इंटरव्यू था। दिल्ली के कनॉट प्लेस से 19 तारीख का पैसे निकालने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। 19 तारीख को वैज्ञानिक पंकज मोहन नहीं पहुंचे, तब खोजबीन शुरू हुई। कहीं पर भी पता नहीं चलने के बाद संस्थान ने करवाया कोलार में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोलार पुलिस को दिल्ली की लोकेशन मिली है। वैज्ञानिक ने ट्रांजैक्शन और दिल्ली के सीसीटीवी में दिखे थे। कोलार पुलिस की टीम दिल्ली में वैज्ञानिक की तलाश कर रही है।