Sun. Apr 27th, 2025

पत्नी की हत्या की, शव के टुकड़े कर कुकर में उबाला और फिर… पूर्व सैनिक ने की हैवानियत की हदें पार

दिल्ली के श्रद्धा वाकर मर्डर केस ने पूरे देश को हैरान कर दिया था. ऐसे में ठीक इसी तरह का मामला अब तेलंगाना के हैदराबाद से आया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में एक पूर्व सैन्यकर्मी और वर्तमान में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाल दिया.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने 35 साल की महिला की हत्या के शक में उसके पति को गिरफ्तार किया था. हालांकि पूछताछ के दौरान युवक ने चौंकाने वाला दावा किया, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने बीवी के शव के अंगों को प्रेशर कुकर में उबाला और फिर उन्हें झील में फेंक दिया.

झगड़ा होने के बाद किया यह अपराध

पुलिस ने बताया कि संदेह है कि पति ने अपनी पत्नी से झगड़ा होने के बाद यह अपराध किया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि घटना का पूरा विवरण आगे की जांच के बाद ही पता चलेगा. मृतका लगभग एक सप्ताह पहले लापता हो गई थी और उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम गुरु मूर्ति है. गुरु फिलहाल कंचनबाग में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहा है. इससे पहले वो सेना में सेवारत था और सेवानिवृत्त हो चुका है. गुरु मूर्ति की शादी 13 साल पहले वेंकट माधवी से हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं.

श्रद्धा वाकर हत्याकांड

श्रद्धा वाकर की 18 मई 2022 को दिल्ली में उसके 28 वर्षीय प्रेमी और लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने गला घोंट कर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे को जला दिया था और शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया था. पूनावाला को 12 नवंबर 2022 को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। श्रद्धा के पिता ने आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *