Sun. Feb 23rd, 2025

ग्वालियर पुलिस ने वाहन चोर गैंग पकड़ा, ऑर्डर पर चुराते थे बाइक, 19 मोटरसाइकिल जब्त

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की महाराजपुरा पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का खुलासा किया है। खास बात यह है कि यह गिरोह नये नवेले युवकों का है। लेकिन शातिर गिरोह ऑर्डर पर बाइक चोरी करता था और वारदात को अंजाम देने के लिए मुरैना से ग्वालियर आता था। इस चोर गिरोह के कब्जे से 14 लाख रुपए कीमत की 19 मोटरसाइकिलें में जप्त की गई है। पकड़े गए चोरों में आदित्य परमार शिवा तोमर और अभिषेक ओझा शामिल है।

इन चोरों ने बाइकों को चुराकर एमिटी यूनिवर्सिटी के पीछे बने एक खंडहर में छुपा कर रखा हुआ था। ये मोटरसाइकिलो को बदमाशों ने शहर के गोला का मंदिर ,हजीरा मुरैना और अन्य जगहों से उठाया गया था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि दीनदयाल नगर में महाराजा कांपलेक्स के पास तीन संदिग्ध युवक चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हुए हैं।

इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर बदमाशों को पकड़ लिया। इन तीनों ने अपने आप को मुरैना जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र के खडियाहार का रहने वाला बताया। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि 14 जनवरी को आदित्यपुरम से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल उन्होंने उठाई थी। इसके अलावा अन्य जगहों से भी उन्होंने मोटरसाइकिलें उठाई है और वह गांव में ले जाकर इन्हें बेचते हैं। बदमाशों ने एमिटी यूनिवर्सिटी के पीछे बने खंडहर से जो मोटरसाइकिलें जब्त कराई है उनकी कीमत 14 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *