पौड़ी गुमखाल सतपुली के पास कार हुई दुर्घटनाग्रस्त SDRF ने रेस्क्यू कर बचाया एक व्यक्ति को सुरक्षित।
आज दिनांक 24 जनवरी 2025 को प्रातः थाना सतपुली से SDRF टीम को सूचना मिली कि गुमखाल सतपुली के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है,जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि उक्त कार (UP 20 CQ 1330 पंच कार) गुमखाल सतपुली के पास अनियंत्रित होकर रोड से नीचे 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। दो लोग स्वयं ही रोड हैड पर आ गए थे तथा एक व्यक्ति गाड़ी में ही फंसा था। टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायल अवस्था में बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया तथा उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।