पिता अपना प्राइवेट पार्ट काटकर नाबालिग बेटे से चढ़वाया शिवलिंग में, तांत्रिक क्रिया में सिद्धी पाने किया ऐसा काम?
सीतापुर उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले को जिसने भी जाना पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल एक अधेड़ शख्स ने अपना प्राइवेट पार्ट काटकर अपने नाबालिग बेटे के हाथों शिवलिंग में चढ़वा दिया। प्राइवेट पार्ट काटने के बाद अधेड़ की हालत खराब होने लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल अधेड़ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बीते शुक्रवार का है, जब महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहरौली निवासी बिहारी लाल (50) ने धारदार हथियार से रात करीब 12:30 से 1:00 बजे के बीच अपना ही गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) काट दिया। इसके बाद रात में ही अपने 15 वर्षीय बेटे के हाथों इस कटे हुए लिंग को गांव के ही श्री जागेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए भेज दिया। जहां बेटे ने कटे हुए प्राइवेट पार्ट को शिवलिंग पर चढ़ा दिया और वापस घर लौट आया।