Mon. Feb 24th, 2025

: रेप का आरोपी सरपंच पति 6 साल के लिए BJP से निष्कासित, भाजपा नेत्री ने दुष्कर्म कर अबॉर्शन का लगाया था आरोप

हेमंत शर्मा, इंदौर  मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा नेत्री से दुष्कर्म मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद सरपंच पति लेखराज डाबी के खिलाफ बीजेपी ने एक्शन लिया है। रेप के आरोप में घिरे सरपंच पति को भाजपा  ने 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्य्ता से निष्कासित कर दिया है। पीड़िता ने थाने में रेप करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। सरपंच पति पर और भी महिलाओं के साथ संबंध बनाने के आरोप लगे हैं। साथ ही पीड़िता ने दुष्कर्म का ऑबर्शन कराने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं।बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम अय्याश सरपंच पति की काली करतूत उजागर कर रहा था। जिसके बाद पार्टी ने यह बड़ी कार्रवाई की है।

शहीद टंट्या मामा मंडल, सिमरोल के मंडल अध्यक्ष ने पत्र जारी कर लिखा कि आपको आपके द्वारा किए गए कृत्यों को लेकर जवाब तलब किया गया था । इसके बाद आपके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण आपके द्वारा पार्टी की छवि को धूमिल किया गया है। इसके लिए आपको 6 साल के लिए पार्टी सदस्यता से निष्कासित किया जाता है। दरअसल पिछले दिनों मंडल महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ने सरपंच पति लेखराज डाबी के खिलाफ सिमरोल थाने पर रेप की धाराओं में मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद से ही सरपंच पति फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *