ग्वालियर पहुंचे सीएम मोहन यादव, विजयाराजे सिंधिया को दी पुष्पांजलि
ग्वालियर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ग्वालियर दौरे पर हैं। यहां उन्होंने ग्वालियर एयर टर्मिनल परिसर में स्थापित राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की तथा उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उनके साथ मौजूद जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधगणों ने भी राजमाता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यकर्ताओं ने किया सीएम का भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद वह विजराराजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राजमाता विजयाराजे सिंधिया द्वारा पार्टी के लिए किए गए कामों को लेकर स्मरण करता हूं। मैं यहां संविधान गौरव अभियान में शामिल होने के लिए आया हूं।