Mon. Feb 24th, 2025

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला ग्वालियर, घटना के बाद भागे आरोपी

 ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों ने एक घर पर हमला कर दिया। जब मकान मालिक बाहर निकलकर आया तो बदमाशों ने एक के बाद एक 4 से 5 राउंड गोलियां चला दीं। किसी तरह मकान मालिक ने अपनी जान बचाई। घटना आदर्श नगर महाराजपुरा इलाके में दरमियानी रात एक बजे की है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही बदमाश कट्‌टे, पिस्टल व राइफल लहराते हुए फरार हो गए थे। पुलिस ने एक नामजद सहित आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला

अब तक मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी जितेंद्र सिंह गुर्जर एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। वह ड्यूटी से आए और खाना खाने के बाद घर में सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी उन्हें दरवाजे पर गाली-गलौज की आवाज सुनाई दी। उन्हें लगा कि गली में किसी से झगड़ा हो रहा है। देखने के लिए जैसे ही रेलिंग पर पहुंचे तो बाहर 6 से 7 युवक खड़े हुए थे। युवकों की नजर बालकनी में आए जितेंद्र पर गई तो उन्होंने पहले पथराव किया। फिर एक युवक ने राइफल से जितेंद्र पर फायरिंग (Gwalior Firing News) कर दी। उसके साथी ने कट्टे से उन पर फायर कर दिए। गोली उनके पास से गुजरी और दीवार पर जा लगी। अचानक हुए हमले से वह घबरा गए और अंदर जाकर जान बचाई।

एक पड़ौसी सहित अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

जिस समय हमला (Gwalior Firing News) हुआ था कुछ देर के लिए जितेंद्र बाहर आए थे। उस समय उन्होंने देखा था कि जो युवक राइफल से फायरिंग कर रहा था वह पास ही रहने वाला टीटू गुर्जर था। उसके साथ ही यह सभी हमलावर आए थे जिनको वह नहीं पहचानता है। तत्काल उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और हालात को संभाला। पुलिस अब टीटू की तलाश कर रही है, जिससे हमला का कारण व अन्य हमलावरों की पहचान की जा सके। महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह यादव का कहना है कि शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *