महाकुंभ मेले में फिर भड़की आग, दो गाड़ियां जलकर खाक, श्रद्धालुओं में मची अफरातफरी
प्रयागराज इस समय प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर साधु संतो का जमावड़ा लगा हुआ है। इसी बीच महाकुंभ में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मुख्य सड़क पर दो गाड़ियों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया। जिससे आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया।
जानकारी के अनुसार, आग सेक्टर 2 के पास लगी है। आगजनी की घटना के बाद आसपास के ट्रैफिक को रोका गया और दमकल की टीम को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटना कब हुई?
प्रयागराज महाकुंभ में यह आग की घटना शनिवार सुबह सेक्टर 2 के पास हुई।
आग से कितने लोग प्रभावित हुए?
इस आग की चपेट में आने से कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है, हालांकि दो गाड़ियाँ जल गईं।
आग लगने की सूचना किसने दी?
आग लगने की सूचना एक राह चलते व्यक्ति ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी थी।
प्रयागराज महाकुंभ में आग पर काबू किसने पाया?
प्रयागराज महाकुंभ में आग पर काबू पाने का कार्य फायर ब्रिगेड की टीम ने किया।