गणतंत्र दिवस पर प्रभातफेरी निकाली कई कार्यक्रम आयोजित
26 जनवरी को शाम. प्रा. वि.धमसा का पुरा में 76वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पिंटु तोमर की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि माननीय श्री अशोक सिंह तोमर जी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्व प्रथम शाला के सभी शिक्षक छात्र छात्राएं एवं गांव के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिनकी उपस्थिति में सुबह प्रभातफेरी निकाली गई ।
तत्पश्चात प्रातः काल 7.30 बजें माननीय मुख्य अतिथि श्री अशोक सिंह तोमर जी के दुवारा ध्वजारोहण किया गया एवं दीप प्रज्ज्वलित कर माता सरस्वती जी की पूजा कर डा भीमराव अम्बेडकर जी पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं शाला के प्रधानाध्यापक श्री रामवीर सिंह गुर्जर जी मुख्य अतिथि श्री अशोक सिंह तोमर जी पिंटु तोमर ने सभी बच्चों को संबोधित किया।
सभी बच्चों के दुवारा कविता पाठ प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथि जी ने बच्चों को पुरस्कार वितरण किया एवं सभी गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में लड्डू विषेश भोज करने के बाद में आयोजित कार्यक्रम का समापन किया गया बलबीर सिंह तोमर बाबू सिंह कुशवाहा गुरपेज संधू रवि चौहान राजू बाथम रामजीलाल जाटव परषोतम जाटव कल्लू कुशवाहा रजनी कुशवाह सनेही जाटव संतोष कुशवाहा प्रवेश कुशवाहा बिपिन कुशवाह धर्मेंद्र कुशवाहा रुपसिंह कुशवाह आदि मौजूद रहे।