दिन में रेकी, रात में चोरीः CCTV में कैद हुए बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस
अनूप दुबे, कटनी मध्य प्रदेश में कटनी के ढीमरखेड़ा में चोरी का प्रयास करने का सीसीटीवी वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जांच में सामने आया कि, आरोपी दिन में रेकी करते थे और रात में वारदात को अंजाम देने जाते थे।
दरअसल, कटनी जिले की ढीमरखेड़ा पुलिस थाने के ग्राम खमतरा में देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास असफल होने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद चोर गिरोह सक्रिय होने के मामले की खबर लल्लूराम डॉट ने प्रकाशित की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। खमतरा निवासी सुरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि, दुकान में चोरी के प्रयास के मामले में अज्ञात चोरों ने दिन में दुकान की रेकी की थी। फिर रात में चोरी का प्रयास किया था।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहे चोरों के द्वारा पड़ोसी थाने उमरिया पान में भी चोरी का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो पाए। मामले की शिकायत पुलिस थाने में की गई है। ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि, घटना के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।