Mon. Feb 24th, 2025

आवारा कुत्तों के झुंड ने 7 साल के मासूम को बनाया निशाना, नोच-नोच कर किया लहू लुहान, लगे100 से भी ज्यादा टांके

ग्वालियर मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में डॉग बाइट की अब तक की सबसे घातक घटना सामने आई है। जहां 7 साल के मासूम पर कुत्तों ने बुरी तरह से हमला किया है। बच्चे को कुत्तों के झुंड ने ऐसा घेरा की उसे गिराकर सिर चेहरे सहित 18 जगह काटने पर घाव हुए है। घाव से मासूम लहू लुहान हालत में तड़पने लगा था। किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां कई घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स की टीम ने 107 टांके लगाकर उसके घावों को सिला है। वहीं बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टर आईसीयू में लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।

दरअसल, मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों के हमले की यह घटना शहर के सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित शारदा बाल ग्राम आश्रम परिसर की है। जहां पन्ना जिले से पढ़ाई के लिए भेजे गए 7 साल के मासूम बच्चे रविकांत को आश्रम परिसर में ही घूम रहे 4 से 5 आवारा कुत्तों ने नोच नोचकर खा डाला। कुत्तों का हमला इतना वीभत्स था कि, बच्चे के शरीर पर 18 से अधिक जख्म हो गए और बच्चे के सिर की चमड़ी सहित बाल उखड़ गए है। सिर से लेकर पैर तक बच्चों को कुत्तों ने चीथ डाला। बच्चा जोर-जोर से चीखता चिल्लाता रहा। लेकिन जल्द मदद नहीं मिल सकी और कुत्तों ने उसे बुरी तरह लहू लुहान कर दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही कर्मचारियों को बच्चे की आवाज सुनाई दी। तब कहीं जाकर कर्मचारियों ने दौड़कर मासूम बच्चे को कुत्तों के चंगुल से मुक्त कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *