वो मुझे मार देना चाहती है,’ पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने की आत्महत्या
मामला हुबली के चामुंडेश्वरी नगर की है। 40 वर्षीय पीटर ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने सुसाइड नोट छोड़ा। इस नोट में उसने लिखा, ‘डैडी, आई एम सॉरी.’ पीटर ने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी पिंकी को जिम्मेदार ठहराया है।
पीटर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, ‘मैं अपनी पत्नी के टॉर्चर के कारण आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी पत्नी पिंकी मुझे मारती है। वह मुझे मार देना चाहती है। अपनी पत्नी पिंकी के उत्पीड़न से तंग आकर जान दे रहा हूं। पीटर सैमुअल हुबली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।