सीमांकन के दौरान विवाद: 50 लोगों में चली लाठियां, पटवारी की गाड़ी में भी तोड़फोड़, पत्थर बरसता देख भागे कलेक्टर, तहसीलदार समेत अधिकारी
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सीमांकन के दौरान विवाद हो गया। दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान भीड़ उग्र हो गई और पटवारी की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। पथराव होता देख कलेक्टर, तहसीलदार समेत अधिकारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।