Mon. Feb 24th, 2025

दुल्हन निकली ठग! पहले दो निकाह, फिर प्रेमी संग फरार, 22 लाख और जमीन पर ठोका दावाबुलंदशहर : एक फरेबी दुल्हन का मामला सामने आया है. इसने एक दो नहीं बल्कि तीन युवकों को अपना शिकार बनाया है।इस फरेबी दुल्हन ने 2019 में कोर्ट मैरेज की सलमान के साथ,उसके बाद 2020 मै निकाह किया फरमान के साथ,अब 2024 मै अपने प्रेमी वसीम के साथ फुर्र हो गई.

बुलंदशहर :  एक फरेबी दुल्हन का मामला सामने आया है. इसने एक दो नहीं बल्कि तीन युवकों को अपना शिकार बनाया है।इस फरेबी दुल्हन ने 2019 में कोर्ट मैरेज की सलमान के साथ,उसके बाद 2020 मै निकाह किया फरमान के साथ,अब 2024 मै अपने प्रेमी वसीम के साथ फुर्र हो गई.

इतना ही नहीं इस फरेबी दुल्हन ने फरमान पर 22 लाख रुपए और 18 बीघा जमीन का दावा भी ठोक दिया है.पीड़ित फरमान ने अब कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है.

आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला

थाना पहासू के गांव नगला सारंगपुर निवासी फरमान पुत्र शाबीर ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि थाना रघुपूरा के गांव धनपुरा के निवासी अर्शी पुत्र कल्लू की शादी करोना काल के दौरान हुए लॉकडाउन में साधारण तरीके से हुई थी. शादी के 1 महीने बाद ही वह चली गई और 2 साल तक वापस नहीं लौटी.

पता चला कि मुझसे पहले उसने करीब 2019 मै धनपुरा के सलमान से कोर्ट मैरेज कर रखी है.उसके बाद जनवरी 24 को वह मेरे पास वापस आ गई . नवम्बर 24 मे अपने प्रेमी वशीम के साथ फुर्र हो गई. अब उसने उसपर 22लाख रूपये और 18 बीघा जमीन पर दावा कर दिया है. पीड़ित की तहरीर पर बुलंदशहर कप्तान श्लोक कुमार ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *