महाकुंभ के संगम नोज पर भीड़ बढ़ने से मची भगदड़, बड़ा ही भयावह था मंजर, जानिए आंखों देखा हाल
प्रयागराज महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो रही है। इस बीच संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई, जिसमें सात लोग घायल हो गए हैं। घायलों को कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्यकारी अधिकारी अकांक्षा राणा ने बताया कि “संगम रूट पर कुछ बैरियर्स टूटने की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हुई, जिसके कारण कुछ लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है और यह कोई गंभीर स्थिति नहीं है।”