Mon. Feb 24th, 2025

माशिमं बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर नकेल कसने उड़नदस्ता दल गठित

पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मंडल की आगामी 25 एवं 27 फरवरी से प्रारंभ होने वाली हायर सेकेण्डरी (Class 12th) एवं हाईस्कूल (Class 10th) की बोर्ड परीक्षाओं के व्यवस्थित संचालन, परीक्षा केन्द्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा नकल की रोकथाम के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जिला कलेक्टर द्वारा जिले के 48 परीक्षा केन्द्रों के लिए 5 उड़नदस्ता दल गठित किए गए हैं। गठित दल में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है, जिसके तहत पन्ना अनुविभाग के लिए गठित दल में एसडीएम संजय कुमार नागवंशी, प्रभारी तहसीलदार अखिलेश प्रजापति एवं ज्योति राजपूत, गुनौर अनुविभाग के लिए गठित दल में एसडीएम रामनिवास चौधरी, प्रभारी तहसीलदार रत्नराशि पाण्डेय एवं आशुतोष मिश्रा, पवई अनुविभाग के लिए गठित दल में एसडीएम समीक्षा जैन एवं प्रभारी तहसीलदार प्रीति पंथी, शाहनगर अनुविभाग के लिए गठित दल में एसडीएम श्रुति अग्रवाल, प्रभारी तहसीलदार कोमल सिंह एवं चन्द्रमणि सोनी तथा अजयगढ़ अनुविभाग के लिए गठित दल में एसडीएम अलोक मार्को एवं प्रभारी तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार अहिरवार शामिल हैं।
समस्त अधिकारियों को आवंटित परीक्षा केन्द्रों का सतत भ्रमण कर निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को प्रेषित करने तथा किसी अप्रिय स्थिति पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करने और माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशों के तहत परीक्षा संपादित कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जिला कलेक्टर द्वारा जिले के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति भी की गई है। जनपद पंचायत सीईओ पन्ना आनंद शुक्ला को परीक्षा केन्द्र शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना, रोहित मालवीय को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरी, अखिलेश उपाध्याय को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया, धीरज चौधरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनवानीकला, सतीश नागवंशी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोरा तथा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना बीडी कोरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहन्द्रा परीक्षा केन्द्र में प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *