भगदड़ के चलते सुबह टला अमृत स्नान, अखाड़ा परिषद का फैसला – भीड़ छंटने के बाद होगा स्नान…
महाकुंभ में दूसरे अमृत स्नान यानी मौनी अमावस्या पर सुबह-सुबह भगदड़ मच गई. हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पंचायती निरंजनी अखाड़े ने ऐलान किया कि अब बसंत पंचमी पर स्नान किया जाएगा. हालांकि, अब अखाड़ा परिषद की तरफ से कहा गया है कि भीड़ छंटने के बाद स्नान करेंगे.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने ऐलान किया है कि अखाड़े अब स्नान के लिए जाएंगे. भीड़ छंटने के बाद अब स्नान के लिए पहुंचेंगे. अखाड़े रथ के साथ स्नान करेंगे. हालांकि थोड़ी कमी होगी.
एक साथ स्नान के लिए निकलेंगे शंकराचार्य
अब प्रशासन ने तीनों शंकराचार्य के स्नान का समय बदला है. प्रशासन का कहना है कि अब सुबह 11 बजे शाही स्नान करवाया जाएगा. सेक्टर 22 से तीनों शंकराचार्य एक साथ स्नान के लिए निकलेंगे.
इससे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने कहा था, ‘भीड़ बहुत ज्यादा है. भीड़ को देखते हुए अखाड़ा परिषद ने निर्णय लिया है कि हम बसंत पंचमी पर स्नान करेंगे.’
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. कुंभ स्पेशल ट्रेनों को फिलहाल अस्थाई तौर पर रोका गया है. रेगुलर ट्रेनें चलती रहेंगी. ज्यादा भीड़ होने के चलते फैसला लिया गया है. बाकी अलग रूट पर चलने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन यथावत जारी है. सिर्फ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज आने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को रोका गया है. लेकिन जो रेगुलर ट्रेनें हैं वह चल रही हैं.
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है. इस बैठक में डीजीपी समेत वरिष्ठ पुलिस अफसर शामिल होने पहुंचे हैं. प्रयागराज में भगदड़ के बाद CM की यह बड़ी बैठक हो रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने तीसरी बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली.
घटना की जानकारी लेने के लिए पीएम मोदी ने एक घंटे के अंदर दूसरी बार सीएम योगी से बात की. PM मोदी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए CM योगी से बात की है.
महाकुंभ में संगम स्थली पर मची भगदड़ के बाद आज का अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है. अखाड़ा परिषद ने यह फैसला लिया है.