MPPSC 52 जिलों में एग्जाम, नकल रोकने के लिए उड़न दस्ते तैनात
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 MPPSC Prelims 2025 फरवरी माह में आयोजित की जाएगी। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह परीक्षा प्रदेश के 52 जिलों में आयोजित होगी और सबसे अधिक परीक्षा केंद्र इंदौर में बनाए जाएंगे। परीक्षा के दौरान हर संभाग में एक ऑब्जर्वर नियुक्त किया जाएगा, और नकल रोकने के लिए उड़न दस्तों की व्यवस्था की गई है। यह परीक्षा 16 फरवरी को होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बार परीक्षा में 1 लाख 18 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। राज्य सरकार की ओर से इस बार परीक्षा में पदों की संख्या बढ़ाने का निर्णय जल्द लिया जाएगा। फिलहाल, कुल 158 पद उपलब्ध हैं, जबकि अभ्यर्थियों की मांग है कि पदों की संख्या कम से कम 300 होनी चाहिए। पदों की संख्या को लेकर अभ्यर्थियों में सबसे अधिक चिंता बनी हुई है। आयोग द्वारा नकल रोकने और परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। इसके अंतर्गत उड़न दस्तों का गठन किया गया है। इसके अलावा, पेपर लीक जैसी किसी भी समस्या को रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर सहित प्रदेश के सभी 52 जिलों में आयोजित की जाएगी।