Thu. Mar 13th, 2025

महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी कमी, दो स्पेशल ट्रेनें रद्द

ग्वालियर। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुई भगदड़ का व्यापक असर सामने आना शुरू हो गया है। महाकुंभ जाने वाले लोगों की भीड़ में अब एकदम से काफी कमी आ गई है। एक तरफ तो सभी वाहनों को प्रयागराज में मेला क्षेत्र से बाहर रोका जा रहा है वहीं दूसरी ओर यात्रियों की कमी के चलते रेलवे ने भी अतिरिक्त ट्रेनों को बंद करने का निर्णय लिया है।

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद यात्रियों की संख्या में आई गिरावट

ग्वालियर रेलवे कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भगदड़ के बाद कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट आई है। महाकुंभ में जाने के लिए ग्वालियर से दोपहर एवं रात को चलाई जाने वाली दो स्पेशल ट्रेनों (Gwalior Railway News) को रेल प्रशासन ने रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों ट्रेनों को अचानक इसलिए रद्द किया गया है ताकि प्रयागराज के लिए अधिक संख्या में यात्री नहीं थे।

हजारों यात्रियों के जाने का अनुमान था, टिकट कुछ ने ही लिया

रेल प्रशासन (Gwalior Railway News) का कहना है कि इन स्पेशल ट्रेनों को इसलिए रद्द किया गया है क्योंकि प्रयागराज जाने के लिए यात्री नहीं आए। उधर हादसे के चलते बुधवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस 8 घंटे देरी से ग्वालियर पहुंची। प्रयागराज जाने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस की जनरल कोच में सफर करने के लिए 250 यात्रियों ने टिकट लिया था। इसके अलावा आरक्षित कोच में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी कम रही। आपको बता दें कि ग्वालियर से एक स्पेशल व एक नियमित ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया था। इन ट्रेनों में करीब 8000 यात्री ग्वालियर से रवाना होने का अनुमान था लेकिन प्रयागराज में भगदड़ की घटना के बाद कुंभ जाने वाली श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आ गई है।

महाकुंभ में मची भगदड़ में हो गई थी कईयों की मौत, कई अभी भी लापता

घटना की बात स्टेशन पर भी प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि ग्वालियर से प्रयागराज गए एक युवक की मौत हो गई है, उसके परिजन शव लेने के लिए रवाना हो चुके हैं जबकि भितरवार से गए एक बुजुर्ग संपत्ति में से महिला अभी तक लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *