भगदड़ पर भारी सनातन की आस्था! महाकुंभ जाने वाले यात्रियों से खचाखच भरा स्टेशन, लोगों में दिखा गजब का उत्साह
प्रयागराज में हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ हमेशा से एक विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। इस बार का महाकुंभ खासतौर पर इस कारण भी चर्चा में है कि 144 साल बाद एक ऐसा दुर्लभ शुभ संयोग बना है, जो भविष्य में शायद फिर न बने। इस संयोग के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सिर्फ भारत से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी त्रिवेणी संगम पर स्नान करने के लिए आ रहे हैं।