महाकुंभ में भगदड़ में मध्य प्रदेश के दो श्रद्धालुओं की मौत, एक छतरपुर और एक रायसेन जिला के निवासी
भोपाल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में मंगलवार देर रात मची भगदड़ में मध्य प्रदेश के दो निवासियों समेत 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। राज्य सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। महाकुंभ के संगम क्षेत्र में भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए। यह भगदड़ मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान के लिए पहुंचने के दौरान हुई
अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के दो श्रद्धालुओं – छतरपुर जिले की निवासी हुकुम बाई लोधी और रायसेन जिला निवासी मोहनलाल अहिरवार – की भगदड़ में मौत हो गई। छतरपुर जिले के बक्सवाहा के तहसीलदार भरत पांडे ने बताया कि सुनवाहा गांव से 10-15 लोगों का एक समूह प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल होने गया था और उनमें से लोधी (45) की भगदड़ में मौत हो गई।