आग की भेंट चढ़ा दो मंजिला लकड़ी का भवन, झुलसे भवन स्वामी, घर में रखा सामान जलकर राख
आग की भेंट चढ़ा दो मंजिला लकड़ी का भवन, झुलसे भवन स्वामी, घर में रखा सामान जलकर राखआग लगने से कुथनौर गांव में दो मंजिला लकड़ी का भवन जल गया। इस दौरान भवन स्वामी भी झुलस गए।तहसील बड़कोट के अंतर्गत कुथनौर गांव में दो मंजिला लकड़ी का भवन आग की भेंट चढ़ गया। घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। इस दौरान आग बुझाते समय मकान मालिक प्रेम प्रसाद नौटियाल भी झुलस गए। उन्हें बड़कोट सीएचसी में उपचार के लिए ले जाया गया।