कांग्रेस में पैसा और भाई-भतीजा वाद चलाता है’, विधायक मूणत ने बताया कांग्रेस में नेता-कार्यकर्ताओं की नाराजगी की वजह
रायपुर छत्तीसगढ़ में जब से निकाय चुनाव का ऐलान हुआ है, तब से सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। तो वहीं दूसरी ओर टिकट न मिलने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रहा है। इसी बीच कांग्रेस को बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। टिकट बंटवारे से नाराज होकर दो जिलाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
जिसके बाद विधायक राजेश मूणत का बड़ा बयान सामने आया है। विधायक मूणत ने कहा कि ‘कांग्रेस में पैसा और भाई-भतीजा वाद चलाता है। इसी कारण कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता नाराज है। कांग्रेस नेता एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे है। कुछ लोग कांग्रेस को गिरोह के रूप में स्थापित कर रहे है।