चंद्रकां बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के हरिकिशुनपुर गांव निवासी दयानंद पांडेय की पत्नी 45 वर्षीय सीमा देवी, जो कुम्भ स्नान के दौरान भगदड़ में लापता हो गई थीं, वह मिल गई हैं. वह प्रयागराज के खोया-पाया केंद्र में सुरक्षित पाई गईं.
सकुशल होने की हुई पुष्टि
जानकारी के अनुसार नाथ बाबा आश्रम के सदस्यों ने उन्हें वहां से अपने कैंप में ले गए है. जैसे ही उनके लापता होने की खबर परिवार तक पहुंची थी, परिजन चिंतित थे और उनकी तलाश में जुटे थे. अब जब सीमा देवी मिल गई हैं, तो उनके सकुशल होने की पुष्टि हुई है.
भगदड़ के दौरान परिवार से बिछड़ी
दरअसल, सीमा देवी के पति दयानंद पांडेय बाहर नौकरी करते हैं. इसलिए वह अपने भतीजे पवन पांडेय के माता-पिता, बुआ और बहन के साथ कुम्भ स्नान के लिए गई थीं. भगदड़ के दौरान अचानक हुई अफरा-तफरी में वह परिवार से बिछड़ गईं. सीमा देवी के भतीजे पवन पांडेय ने बताया कि उन्हें वापस बक्सर लाने के लिए स्वजन प्रयागराज रवाना हो रहे हैं. जल्द ही उन्हें घर लाया जाएगा.