जीत गया भूमाफिया हार गया प्रशाशन आखिरकार सरकारी जमीन पर बना ही दिए मकान
देहरादून। सेलाकुई स्थित ईदगाह के पीछे जमनपुर मै भूमाफिया हाजी मुकर्रम व ख़ुशरेश अली द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर कब्ज़ा कर उसपर एक मजार बनाया गया मजार की आड़ में सेलाकुई क्षेत्र में फैक्ट्रियों मै कार्य कर रहे मजदूरों को 7 लाख रुपए बिस्सा के हिसाब से बेचा गया पूरे प्रकरण की शिकायत सीएम हेल्पलाइन एवं फोन के माध्यम से उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार को की गई उपजिलाधिकारी विकासनगर ने दिखावे के तौर पर तहसीलदार विकासनगर एवं लेखपाल को मौके पर भेजा मगर ढाक के तीन पात कार्यवाही के नाम पर हुआ कुछ नहीं यहां तक कई माह से सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया भूमाफिया हाजी मुकर्रम ने कुछ छूटभैया नेताओं के जरिए साठगांठ कर सरकारी जमीन पर धड़ल्ले से कार्य शुरू कर दिया एवं निर्माण कार्य भी लगभग पूरा करा दिया गया आवाज उठाने वाले कुछ तथाकथितों को पैसा देकर उनसे भी साठगांठ कर ली है लगातार हमारे द्वारा भूमाफिया के खिलाफ आवाज उठाई गई तो भूमाफियाओं ने एक रिकॉर्डिंग मै यह तक कह डाला की चाहे 20 लाख खर्च हो जाए आवाज उठाने वाले इस पत्रकार को जेल भिजवाना पड़ेगा और इसको बदनाम करो चाहे जितना पैसा खर्च हो सोशल मीडिया पर इसके विरुद्ध खबरे चलाओ ताकि ये हमारी प्लॉटिंग की कोई भी खबर न चलाए और न किसी अधिकारी को कार्यवाही के कहे देखना अब ये है शासन प्रशासन की नींद खुलती है या नहीं।