Thu. Mar 13th, 2025

न पुतिन की और न ही मोदी की कठपुतली…’, भारतवंशी तुलसी गैबार्ड ने दिया चौंकाने वाला बयान, आतंकी पन्नू और निज्जर केस पर भारत को झटका देने वाली कही बात

अमेरिका  की नेशनल इंटेलीजेंस का डायरेक्टर तुलसी गैबार्ड (Tulsi Gabbard) ने अमेरकी सीनेट के सामने पेश होने के दौरान अपने बयान से भारत (India) को चौंका दिया है. सीनेट (United States Senate) के सवालों पर उन्होंने आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) और निज्जर केस को लेकर भी भारत की भूमिका पर सवाल पूछे जाने पर बड़ा खुलासा किया है. सीनेट ने गैबार्ड से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या में कनाडा (Canada) की सरकार की ओर से भारत पर लगाए गए आरोपों से जुड़े सवाल भी पूछे. इस दौरान तुलसी गैबार्ड ने कहा कि किसी विदेशी देश द्वारा अमेरिकी नागरिकों की हत्या का निर्देश देना एक गंभीर चिंता का विषय है और इसकी जांच होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *