इस साल भी पेपर लेस आम बजट पेश ,इंकमटैक्स में राहत,बिहार चुनाव से प्रभावित
दिल्ली।शनिवार 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेपर लेस आम बजट पेश किया है। बजट में सरकार की तरफ से महंगाई और टैक्स के साथ-साथ मिडिल क्लास के भी कई ऐलान किए गए हैं।बजट में सबसे बड़ा ऐलान नए टैक्स स्लैब को लेकर रहा जिसे बढ़ाकर 12 लाख कर दिया गया है। सीतारमण ने ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है।
इस साल का बजट भी पिछले तीन सालों की तरह ब्रीफकेस को लाल कपड़े में लपेटकर वित्त मंत्री संसद पहुंची हैं।सबसे बड़ा ऐलान नए टैक्स स्लैब को लेकर रहा जिसे बढ़ाकर 12 लाख कर दिया गया है. सीतारमण ने ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है. यह बदलाव न्यू टैक्स व्यवस्था के तहत की गई है।बजट में न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।नौकरीपेशा के लिए 75 हजार के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ 12.75 लाख रुपए की छूट हो जाएगी।हालांकि नई टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपए तक की छूट इनकम टैक्स एक्ट की धारा 87A के तहत दी गई है। यानी नई टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख तक की सालाना कमाई वालों पर 4-8 लाख रुपए पर लगने वाले 5% टैक्स और 8-12 लाख की कमाई पर लगने वाला 10% टैक्स सरकार माफ कर देगी।
आय | टैक्स |
0 – 4 लाख | Nil (कोई कर नहीं) |
4 – 8 लाख | 5% |
8 – 12 लाख | 10% |
12 – 16 लाख | 15% |
16 – 20 लाख | 20% |
20 – 24 लाख | 25% |
24 लाख+ | 30% |
- 36 जीवन रक्षक दवाओं को आयात शुल्क पर छूट। कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं सस्ती होंगी।
- 6 जीवनरक्षक दवाओं पर आयात शुल्क पांच प्रतिशत कम।
- ईवी बैटरियां सस्ती होंगी
- इलेक्ट्रिक कार
- कपड़े का सामान
- जूते
- बेल्ट
- पर्स
- लेदर जैकेट
- स्मार्टफोन और स्मार्ट एलईडी टीवी
- कैरियर-ग्रेड ईथरनेट स्विच।
- जहाजों के निर्माण के लिए कच्चे माल पर मूल सीमा शुल्क से छूट दी गई।
फोकस बिहार चुनाव को लेकर
केंद्रीय में बजट 2025-26 में बिहार के लिए कई अहम घोषणाएं की गईं।राज्य को एयरपोर्ट, किसानों, शिक्षा और बाढ़ राहत से जुड़ी योजनाओं में बड़ी सौगातें मिली हैं।
- मखाना बोर्ड की स्थापना: बिहार में मखाना उत्पादन, विपणन और प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया. इससे 25 हजार किसानों को सीधा फायदा होगा.
- बिहार को 3 नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट: पटना के बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट, साथ ही बिहार में तीन नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे.
- पटना एयरपोर्ट का विस्तार: पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया.
- 120 नए शहरों तक एयर कनेक्टिविटी: ‘उड़ान’ योजना के तहत देशभर के 120 नए स्थानों को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा, जिससे बिहार को भी फायदा मिलेगा.
- आईआईटी पटना का विस्तार: बिहार के युवाओं के लिए आईआईटी पटना में और सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, जिससे 6500 अतिरिक्त छात्रों को शिक्षा मिलेगी.
- राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान: बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना की जाएगी, जिससे खाद्य उद्योग और स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा.
- बाढ़ राहत योजना: बिहार में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे 50,000 हेक्टेयर भूमि पर खेती करने वाले किसानों को फायदा होगा.
- 5 नए IIT में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार: 2014 के बाद खोले गए 5 IIT में अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा, जिससे बिहार के छात्रों को भी फायदा मिलेगा.
- बिहार को शिक्षा क्षेत्र में बढ़ावा: राज्य में अधिक हॉस्टल और अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा और आवास की सुविधा मिलेगी.
- बिहार चुनाव को लेकर बड़ी उम्मीदें: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए सरकार ने राज्य के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं.