जेएन कंसोटिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी , अनिरुद्र मुखर्जी की एमपी वापसी
प्रदेश के प्रमुख विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद आरसीव्हीपी नरोन्हा, प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी मध्य प्रदेश भोपाल के महानिदेशक जेएन कंसोटिया को अपर मुख्य सचिव गृह बनाया गया है। इस संबंध में शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए। इसके अलावा दिल्ली में आवासीय आयुक्त अनिरुद्र मुखर्जी को सरकार ने राजस्व मण्डल मध्य प्रदेश ग्वालियर का अध्यक्ष और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग का सचिव तथा मध्य प्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौपा है। इसके अलावा राजस्व मंडल मध्य प्रदेश ग्वालियर के प्रशासकीय सदस्य सचिन सिन्हा को सीईओ सह महानिदेशक आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी मध्य प्रदेश बनाया गया है।