Sun. Feb 23rd, 2025

गोली मारकर हत्या से फैली सनसनीः बाइक सवार बदमाशों ने साहूकार को ऑफिस के बाहर मारी गोली

कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में एक साहूकार की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। तीन से चार गोलियां मारने के बाद अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना मृतक के ऑफिस के बाहर की है। मृतक ब्याज में पैसा चलाता था। पुलिस को आशंका है कि पैसे के लेनदेन के चलते हत्या की गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं।

दरअसल जिला भिंड के गाेरमी के दिनेश श्रीवास तीन साल पहले ग्वालियर आया था। मुरार थाना क्षेत्र के बंशीपुरा में किराए का मकान लेकर ब्याज का धंधा शुरू किया था। वह लोगों को मोटे ब्याज पर पैसा देता था। उसका धंधा इतना चल गया कि अभी कुछ महीने पहले ही उसने डीडी नगर में अपना खुद का मकान बना लिया था। वह बंशीपुरा में किराए के ऑफिस से ब्याज का धंधा चला रहा था। रविवार को उसका पूरा परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। दिनेश ऑफिस बंद कर जाने की तैयारी कर रहा था तभी दो-तीन युवक बाइक से आए और उसे बातचीत करने के लिए बाहर बुलाया। जैसे ही वह बाहर आया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *