प्रचार के दौरान मिले सीएम डॉ. मोहन यादव और सीएम पुष्कर सिंह धामी.. एक-दूसरे को लगाया गले, देखें वीडियो
दिल्ली चुनाव के बीच भाजपा और आम आदमी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। तो वहीं दोनों की पार्टियां एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहीं हैं। आम आदमी पार्टी सत्ता पर बनी रहने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है तो वहीं बीजेपी सत्ता हासिल करने के लिए आप को घेर रही है। बीजेपी ने कई बड़ नेता इस समय दिल्ली की जनता को लुभाने में लगे हैं। पीएम मोदी से लेकर योगी तक दिल्ली चुनाव प्रचार में जुटे है। तो वहीं मध्यप्रदेश मुखिया डॉ. मोहन यादव भी लगातार दिल्ली में रैलियां और जनसभाएं कर बीजेपी को मजबूत कर रहे हैं। इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते समय एक-दूसरे से गले मिले।