मालनपुर बिस्कट फैक्ट्री में भीषण आग के बाद प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने कलेक्टर भिंड से फोन पर बातचीत कर जानकारी ली।
भिण्ड जिले के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया पार्ले-जी विस्किट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना मिलने पर प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने तत्काल संज्ञान लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से प्रातः काल दूरभाष पर मामले की जानकारी ली। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के सभी इंतजाम करने निर्देश दिए।
मौके पर मौजूद कलेक्टर द्वारा प्रभारी मंत्री को संपूर्ण घटना से अवगत कराया और बताया कि तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाकर स्थिति पर काबू पा लिया गया है। प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा हादसे में जान गंवाने वाले एक श्रमिक को राहत राशि तत्काल दिए जाने के निर्देश दिए गए।