मेधावी छात्रों की बल्ले-बल्ले… जल्द ही लैपटॉप की राशि और स्कूटी देगी मोहन सरकार, सीएम ने किया ऐलान
चार दिवसीय जापान यात्रा से लौटने के बाद सीएम मोहन यादव ने मेधावी छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष रूप से विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा जल्द ही लैपटॉप की राशि देने का कार्य किया जाएगा। साथ ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से स्कूल स्तर पर जो विद्यार्थी प्रावीण्य सूची में सूची में शामिल हुए हैं उनको स्कूटी भी प्रदान की जा रही है।
जो हमारी मूल योजना है उसके अनुसार हम अपने बच्चों को यह सौगात देंगे। जनकल्याणकारी योजनाओं के स्वरूप में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। बता दें कि, स्कूल शिक्षा विभाग और स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा प्रत्येक सरकारी स्कूल के टॉपर को स्कूटी देने की चुनावी घोषणा पूरा करने से इनकार कर दिया था। लेकिन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज स्पष्ट किया है कि मध्य प्रदेश के सभी टॉपर स्टूडेंट को, योजना और घोषणा के अनुसार लैपटॉप और स्कूटी की राशि वितरित की जाएगी।