Sat. Feb 22nd, 2025

राहुल गाँधी के ‘गोली के घाव’ बयान पर शिवराज का पलटवार

ग्वालियर मध्य प्रदेश  मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पेश हुए बजट पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा है कि- ‘ये गोली के घाव पर पट्टी लगाने जैसा है। तो वहीं देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलट बार करते हुए कहा है कि राहुल नहीं बोलते उनके लिए लिखा जाता है अब बजट का गोली के घाव से क्या लेना देना कांग्रेस को तो बस विरोध करना आता है।साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की महा विजय का दावा भी किया है।

ग्वालियर पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व CM और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए अभूतपूर्व, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण का बजट है.. इस बजट में कृषि और किसान कल्याण सहित समाज के हर वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखा गया है.. यह एक दूरदर्शी बजट है.. कृषि को मजबूत करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है..साथ ही PM धन-धान्य योजना के तहत 100 कम उत्पादकता वाले जिलों में कृषि उत्पादन बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वहीं राहुल गांधी के
X पोस्ट “ये गोली के घाव पर पट्टी लगाने जैसा है” पलट बार करते हुए कहा कि.. वह नहीं बोलते उनके लिए लिखा जाता है अब बजट का गोली के घाव से क्या लेना देना बजट तो बजट है.. बजट में मध्यम वर्ग को राहत दी गई है 12 लाख रुपए की इनकम तक कोई टैक्स नहीं है.. लेकिन उनको जनता से क्या लेना देना.. ना तो वह बजट जानते हैं.. सिर्फ विरोध करना आता है कांग्रेस बजट को जनता की दृष्टि से देखें। साथी कृषि मंत्री ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की महा विजय होने का दावा भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *