MP के इस जोड़े ने जीता जैकलीन फर्नांडीज का दिल, रील पर किया ऐसा कमेंट्स, दंपति के खुशी का नहीं रहा ठिकाना
दीपक ताम्रकार, डिंडोरी ‘फरिश्ते होते हैं वह लोग जो दुख में साथ देते हैं’ जी हां कभी आदिवासी समाज का ओमप्रकाश परस्ते अपने जीवन में दुखी हुआ करता था। लेकिन उसमे और उसकी धर्मपत्नी में एक बात अच्छी थी कि वे संघर्ष करते रहे और हार नहीं मानी। मेहनत के दम पर बिना किसी मदद के ओमप्रकाश परस्ते आज जिला नहीं, प्रदेश नहीं बल्कि देश में लोकप्रिय हो चुके हैं। उनकी लोकप्रियता में उनकी पत्नी रामबाई ने बखूबी साथ निभाया है। इसका नतीजा यह रहा कि अब बॉलीवुड से भी उन्हें प्यार मिलने लगा है। उनकी वीडियो पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने दिल का इमोजी भेजा है। इससे दंपति के खुशी का मानों ठिकाना ही नहीं रहा।