Sun. Feb 23rd, 2025

RSS बेन के लगे पोस्टर, RDVV में घमासान, दो छात्र नेता गिरफ्तार

जबलपुर मध्य प्रदेश  रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परिसर में आरएसएस बैन के पोस्टर लगने के बाद विवाद बढ़ गया।इस विवाद के चलते छात्रसंघ के नेता आमने सामने आ गए जहां एक ओर तिलभाति जाति परिषद के छात्रों ने इन पोस्टर लगाए जाने का विरोध किया तो विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस कार्रवाई की। पोस्टर विश्वविद्यालय परिसर में लगाए थे, जिसकी शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन ने सिविल लाइंस थाने में की थी। पुलिस को कुछ सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी दिए गए थे।

विश्वविद्यालय प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस के छात्र संगठन- एएनएसयूआइ के चार नेताओं पर आपत्तिजनक पोस्टर लगाने का मामला दर्ज करके दो नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें छुड़वाने के लिए जबलपुर से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया भीड़ के साथ पहुंच गए। सभी देररात तक नारेबाजी करते हुए थाने पर धरना देकर बैठ गए। रात को तीन बजे तक चले हंगामा के बाद पुलिस ने दोनों गिरफ्तार एनएसयूआइ नेताओं को छोड़ दिया। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एनएसयूआइ की ओर से आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर पोस्टर अभियान चलाया जा रहा है।

प्राप्त सबूतों के आधार पर पुलिस ने एनएसयूआइ के नेता अमित मिश्रा, नीलेश माहर, अनुज यादव और मोहम्मद अली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए शनिवार की देर रात को उनके घरों में छापा मारा था। अमित और नीलेश को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस को एनएसयूआइ के दोनों नेताओं की गिरफ्तारी पर हंगामे की आशंका थी, इसलिए दोनों को अलग-अलग थानों में ले जाया गया। शनिवार को तड़के दबाव में छोड़ा तो गया लेकिन एक नेता अमित मिश्रा को रविवार को सुबह फिर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और सीधे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। न्यायालय ने आरोपित को जमानत दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *