Sat. Feb 22nd, 2025

महा कुंभहॉट एयर बैलून फटा,2 बच्चो सहित 6 घायल,2 मध्य प्रदेश के

महाकुंभ को ऊपर से देखने के लिए प्राइवेट एजेंसी के द्वारा सेक्टर 20 में हॉट एयर बैलून की व्यवस्था की गई है।सोमवार को बैलून में हीलियम गैस भरी गई और यह जमीन से उड़ा ही था कि धमाके की तेज आवाज के साथ फट गया। जिससे टोकरी में सवार सभी छह लोग झुलस गए। इन्हें इलाज के लिए उप केंद्रीय अस्पताल भेजा गया। एम्स रायबरेली के द्वारा संचालित ICU में इनका प्राथमिक इलाज करने के बाद स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के बर्न यूनिट भेज दिया गया है।
हॉट एयर बैलून में हरिद्वार निवासी 12 वर्षीय अमन,ऋषिकेश के 16 वर्ष,मध्‍य प्रदेश के  ललित 32 वर्ष, इंदौर के रहने वाले शुभम 25 वर्ष, ऋषिकेश के रहने वाले प्रदीप 27 वर्ष ओर प्रयागराज के 50 वर्षीय मयंक सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *