Sat. Feb 22nd, 2025

व्यापारी की एक्टिवा की डिक्की खोलकर ढाई लाख चुरा ले गया चोर

ग्वालियर में एक व्यापारी की एक्टिवा की डिक्की खोलकर चोर ढाई लाख रुपये ले गए। व्यापारी दुकान से घर के लिए निकला था। रास्ते में बच्चों के लिए मोमोज लेने के लिए रुक गया। इसी बीच चोरों ने पांच मिनट में वारदात को अंजाम दे दिया। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को घटना से जुड़ा सीसीटीवी भी मिला है, जिसमें आरोपी वारदात करते नजर आए हैं।दरअसल, ग्वालियर के लोहा व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता लोहिया बाजार से अपनी दुकान से काम खत्म करने के बाद वापस घर जा रहे थे। उनकी एक्टिवा की डिक्की में ढाई लाख रुपये रखे हुए थे। वे बाजार के कॉर्नर पर ही बच्चों के लिए मोमोज लेने के लिए रुक गए और जब वापस आए तो गाड़ी की डिक्की खुली पड़ी थी और उसमें रखे ढाई लाख रुपये गायब थे। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिस पर मामले की जांच शुरू करते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। इसमें व्यापारी की एक्टिवा के पास खड़े दो युवक नजर आए हैं। इनमें से एक डिक्की खोलकर रुपये निकालता हुआ भी दिख रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निगरानी में लेकर चोरी करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र वर्धमान का कहना है कि व्यापारी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। व्यापारी ने दो लाख 58 हजार नकदी और कुछ कागजात चोरी होने की बात कही है। पुलिस द्वारा फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *