7900 मेधावी बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क ई-स्कूटी, सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे प्रदान
भोपाल | कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शासकीय स्कूलों के 7,900 मेधावी विद्यार्थियों को नि:शुल्क ई-स्कूटी बुधवार को प्रदान करेंगे। यह आयोजन सुबह 11 बजे से आयोजित होगा, जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह भी उपस्थिति होंगे। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश सरकार की एक अहम योजना का हिस्सा है, जो शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालयों में कक्षा 12वीं की बोर्ड परी शैक्षणिक सत्र 2023-24 में, शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है। उनके द्वारा प्राप्त किए गए सर्वोच्च अंक न केवल उनकी कठिन मेहनत का परिणाम हैं, बल्कि यह प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में निरंतर विकास को भी दर्शाते हैं। मुख्यमंत्री की यह पहल उनके द्वारा किए गए अथक प्रयासों और सफलता को मान्यता देने के साथ-साथ उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को यह योजना लाभ प्रदान करेगी, जिनमें लगभग 7,900 विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान की जाएगी।