जनसुनवाई में आत्मदाह का प्रयास बेरोजगार युवक पेट्रोल लेकर पहुंचा कलेक्ट्रेट, कलेक्टर के आश्वासन पर मामला हुआ शांत
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कलेक्टर जनसुनवाई में एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। वह अपने बैग में पेट्रोल लेकर पहुंचा था। खुद पर पेट्रोल डालने से पहले सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। युवक SC वर्ग से आता है और संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत पात्र होने के बाबजूद लोन आवेदन बार बार खारिज होने से व्यथित था।
दरअसल एससी एसटी वर्ग के लिए संत रविदास स्वरोजगार योजना चलाई जा रही है। शहर के कांच मिल के शुभम वर्मा ने साल 2023 में आवेदन किया था, लेकिन डॉक्यूमेंट की कमी से आवेदन खारिज हो गया। 2024 में फिर से योजना के तहत आवेदन किया और प्रोजेक्ट फाइल भी सबमिट की। इस बार भी आवेदन गारंटी के अभाव में खारिज होस गया। बैंक पहुंच जानकारी मांगी गई तो उसे प्राइवेट लोन के लिए दबाव बनाया गया। मार्जिन मनी जमा करने के बाद भी लोन मंजूर नहीं किया तो वह टूट गया। आज जनसुनवाई में पहुंचा