झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर सुजीत जेल से चला रहा कॉरपोरेट कंपनी की तरह गिरोह, हर महीने कर रहा करोड़ों की उगाही
झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा हजारीबाग जेल से ही अपना गिरोह चला रहा है. जेल में रहते हुए भी गिरोह को एक कॉरपोरेट कंपनी की तरह चलाता है. झारखंड ATSऔर रांची पुलिस की जांच से पता चला है कि गुर्गों को हर महीने वेतन के साथ वारदात को अंजाम देने के लिए सभी सुविधाएं दी जाती हैं, यहां तक कि रेकी करने वाले गुर्गों को भी अलग से राशि दी जाती है.