सौरभ शर्मा, चेतन और शरद की आज खत्म होगी रिमांड 6 दिन पूछताछ के बाद भी लोकायुक्त पुलिस के हाथ खाली, कोर्ट से आज फिर कर सकती है ये मांग
सुधीर दंडोतिया, भोपाल। परिवहन विभाग की काली कमाई से धनकुबेर बने पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और सहयोगियों चेतन सिंह गौर व शरद जायसवाल की पुलिस रिमांड मंगलवार को पूरी हो रही है। सोमवार को भी इनसे तीन घंटे पूछताछ हुई, लेकिन 6 दिन की पूछताछ में लोकायुक्त पुलिस के हाथ लगभग खाली हैं।
बता दें कि सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन को 28 जनवरी को लोकायुक्त ने कोर्ट में पेश कर छह दिन की रिमांड पर लिया था, जबकि 29 जनवरी को शरद को पांच दिन की रिमांड दी गई थी। तीनों आरोपी 4 फरवरी को शाम 4 बजे तक पुलिस रिमांड पर रहेंगे। आज मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।