Sat. Feb 22nd, 2025

उत्तराखंड वाहन खाई में गिरा.एक की मौत

उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं रविवार को अल्मोड़ा जनपद के भतरौंजखान थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वाहन में चालक समेत तीन लोग सवार थे। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जाख भतरौंजखान क्षेत्र में मछोड़-जाख मोटर मार्ग पर रविवार सुबह करीब आठ बजे वाहन संख्या यूके 01 टीए 5454 अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। आस पास के लोगों द्वारा घटना की सूचना थाना भतरौंजखान पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी सुशील कुमार टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। हादसे में घायल तीन लोगों को उपचार के लिए सीएचसी भतरौंजखान लाया गया। पुलिस ने बताया कि जांच में डॉक्टरों ने प्रकाश राम (48) पुत्र हरिराम, निवासी भनौड़ी बासोट, भतरौंजखान को मृत घोषित कर दिया। वहीं, वाहन चालक गिरीश चन्द्र (28) पुत्र हरिराम, निवासी पनुवाद्योखन, भतरौंजखान और पंकज शर्मा (28) पुत्र नंदा बल्लभ, निवासी सेक्टर 4बी, वसुंधरा गाजियाबाद मूल निवासी नखचूलाखाल, भतरौजखान को हायर सेंटर रिफर कर दिया है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि वाहन चालक गिरीश दिल्ली से सवारी लेकर नखचूलाखाल आया था। सवारी छोड़ कर पनुवाद्योखन जा रहा था। मृतक के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *