दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण की आ गई तारीख, रामलीला मैदान में तैयारियां शुरू, पीएम मोदी-गृह मंत्री शाह समेत BJP शासित सभी राज्यों के CM होंगे शामिल
बीजेपी ने दिल्ली में नई सरकार की तैयारियों को तेज कर दिया है. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण(Delhi CM Oath Ceremony) की तारीख आ गई है. 20 फरवरी को 4.30 बजे दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के राम लीला मैदान में होगा. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में 3 मंच बनाए जाएंगे: एक बड़ा मंच 40 x 24 फीट का होगा, और 2 छोटे मंच 34 x 40 फीट के होंगे. प्रत्येक मंच पर 100 से 150 कुर्सियां होंगी, आम लोगों के बैठने के लिए लगभग 30 हजार कुर्सियां होंगी. आज शाम विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें शपथग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरूण चुघ भी मौजूद रहेंगे. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और संगठन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे.